Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सनसनीखेज मामला -: 2013 से जीवित पति को मृत दिखाकर पत्नी ले रही विधवा पेंशन का लाभ

 


काशीपुर| उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में जिंदा पति को मृत दिखाकर विधवा पेंशन लेने का मामला सामने आया है| तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है|मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर मोहल्ला काजीबाग निवासी उबेदुर्रहमान अंसारी पुत्र स्वर्गीय शमशाद हुसैन ने 156(3) सीआरपीसी के तहत अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया और कोर्ट को कहा कि मोहल्ला कटोराताल निवासी खैरुलनिशा पत्नी मो. इकबाल व अंजुम इकबाल पुत्री मोहम्मद इकबाल ने गलत तरीके से खुद को विधवा दिखा दिया|

कागजों में अपने पति मोहम्मद इकबाल को जीते जी मृत दिखाकर विधवा पेंशन का फॉर्म भरा| जो विभाग कर्मचारियों की मिलीभगत से एक षड्यंत्र के तहत स्वीकार भी हो गया| जिसके बाद वह नियमित विधवा पेंशन का लाभ ले रही है| बताया जा रहा है कि उसकी पुत्री कंप्यूटर की अच्छी जानकार है| अपनी बेटी के साथ मिलकर फर्जी तैयार की है और अपने हक में विधवा पेंशन स्वीकृत कराई है| जबकि पति मोहम्मद इकबाल आज भी जीवित है|
पत्नी 2013 से विधवा पेंशन ले रही है| तथा विधवा पेंशन का पून: सत्यापन 17 जुलाई 2018 को कराया गया है| यह कृत्य एक आपराधिक कृत्य है| जानबूझकर जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर विधवा पेंशन लेना गंभीर अपराध है| जिसमें उत्तराखंड सरकार को आर्थिक क्षति हो रही है और पात्र लोगों का हक छीन रहा है| उबेदुर्रहमान ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम में विधानसभा को विधवा पेंशन फॉर्म, विधवा पेंशन सत्यापन फॉर्म, आवश्यक दस्तावेज प्राप्त हुए हैं| इस मामले की शिकायत कटोराताल पुलिस चौकी थाना अध्यक्ष काशीपुर तथा एसएसपी से की गयी गई| लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई| अब जाकर उबेदुर्रहमान के तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपी दोनों (माँ-बेटी) के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|

Post a Comment

0 Comments