Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज भगतोला अल्मोड़ा में स्केल संस्था द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम समापन almora



 

 स्केल संस्था द्वारा तीन दिवसीय सौर ऊर्जा प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन



स्केल संस्था द्वारा NDR सोलर एंटरप्राइजेज के माध्यम से भगतोला क्षेत्र से लगे गांव भागतोला,ज्यूला, ग्वालाकोट, तिलोरा, नैनोली व महतगांव के युवाओं को सोलर प्रशिक्षण देने हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसमें युवाओं द्वारा सोलर लालटेन, सोलर होम लाइट सोलर, स्ट्रीट लाइट आदि के निर्माण और रखरखाव रिपेयरिंग का कार्य सीखा गया


यह कार्यक्रम में स्केल संस्था द्वारा नियुक्त श्री रमेश सिंह द्वारा ट्रेनिंग दी गई।




NDR इंटरप्राइजेज ने इस ट्रेनिंग का सारा श्रेय स्केल संस्था के सचिव श्री अरुण सिन्हा जी को दिया 

जिन्होंने इस ट्रेनिंग प्रशिक्षण हेतु सोलर उपकरण व टूल्स आदि मुहैया कराए।

स्केल संस्था उत्तराखंड में लगातार 20 वर्षों से सौर ऊर्जा, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है।



इस ट्रेनिंग के माध्यम से युवा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर का लाभ उठा पाएंगे।



इस सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस क्षेत्र के दिनेश मेहता, रविंद्र रजवार, अजय मेहता, वीरेंद्र सिंह, सौरव रजवार, अमन सिंह अभिषेक सिंह, रोहित भाकुनी, वीरेंद्र रजवार बलवंत सिंह एवं अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments