Header Ads Widget

Responsive Advertisement

UKSSSC paper Leak -: मामले में 30वीं गिरफ्तारी


 Uk देहरादून| यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने माफिया और सौदागर के बीच की एक और कड़ी जोड़ी है| पेपर लीक मामले में यह 30वीं गिरफ्तारी हुई है| आरोपी को एसटीएफ दून ले आई है और पूछताछ चल रही है पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर एसटीएफ की एक टीम को संदिग्ध की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया|आरोपित फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था| जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया गया था| पूछताछ और साक्ष्यों से आरोपित के धामपुर जाने और वहां के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क के होने की भी पुष्टि हुई है|

बताते चलें कि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने ईमानदारी और मेहनत की परीक्षा पास की है उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा|

Post a Comment

0 Comments