Header Ads Widget

Responsive Advertisement

UKSSSC paper Leak -: मामले में कुमाऊं का शिक्षक गिरफ्तार, 40 छात्रों को दिया था पेपर

 


देहरादून| उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी कर ली| अब तक इस मामले में कुल 29 लोग गिरफ्तार हो गए हैं|

मगलवार को कुमाऊं में लोहाघाट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया गया है आरोपी शिक्षक बलवंत यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड बताया जा रहा है| पहले ये पीसीओ चलाता था| उसके ऊइलेक्ट्रॉनिक सामान बेचता था, और फिर शिक्षक बना|

एसटीएफ का कहना है कि, आरोपी बलवंत ने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया था| उसने करीब 40 छात्रों को इकट्ठा करके प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया| यह सारा खेल कुमाऊं के ही एक रिजॉर्ट में हुआ| अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है| एसटीएफ अब तक दो रिजॉर्ट की पोल खोल चुकी है|

Post a Comment

0 Comments