Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बागेश्वर:- गई थी स्कूल पढ़ने मगर सरयू नदी में लगा दी छलांग……. 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या bageshwar

 


बागेश्वर। आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को बुधवार के दिन गरुड़ तहसील के गढ़खेत गांव निवासी ऋचा गढ़िया ने सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर दी। बता दें कि ऋचा 12वीं कक्षा की छात्रा है जोकि राजकीय इंटर कॉलेज भटखोला में पढ़ती है। ऋचा के स्कूल में ही उसकी मां विमला देवी चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है। जब मां आज बुधवार की सुबह स्कूल चली गई तो उसके बाद तैयार होकर ऋचा भी चली गई मगर वह विद्यालय ना जाकर बागेश्वर की टैक्सी में बैठकर समण ग्वल मंदिर बिलौनासेरा में उतर गई। जिसके बाद वह पुल के बीचो- बीच गई और उसने सरयू नदी में छलांग लगा दी।जब स्थानीय लोगों ने यह घटना देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा ऋचा की खोजबीन शुरू की गई मगर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। बता दें कि ऋचा की मां कैंसर पीड़ित है तथा उसके पिता की मौत एक सड़क दुर्घटना के दौरान हो गई। ऋचा का बड़ा भाई ऋषभ गढ़िया अल्मोड़ा से बीएससी कर रहा है तथा छोटा भाई अखिलेश गढ़िया दसवीं में पढ़ रहा है। ऐसे में घर की जिम्मेदारी ऋचा पर थी। इस मामले में ऋचा के मामा ने बताया कि हो सकता है ऋचा ने यह निर्णय घर की टेंशन के चलते लिया हो। 

Post a Comment

0 Comments