Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बागेश्वर:नगर व्यापार मंडल चुनाव में मतपेटी में जमकर गिरे वोट ,17 उम्मीदवारों का जनादेश मतपेटी में बंद,1257 ने किया मतदान

 

 

बागेश्वर:बागेश्वर में नगर व्यापार संघ के चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान जारी है ।इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव ,सह सचिव के लिए मतदान हो रहा है,जबकि कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो गया है इस चुनाव के लिए १४०० से अधिक दुकानदार मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है।जिसमे से 1257 व्यवसायों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस निर्वाचन में अध्यक्ष पद में 5,उपाध्यक्ष 4,सचिव 4,सहसचिव2 उम्मीदवार मैदान में हैं।जिनके लिए मतदान किए गए।आज ही देर शाम तक नतीजे भी आ जायेंगे।


Post a Comment

0 Comments