Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Bageshwar- विश्वविद्यालय से परीक्षाफल की खामियों को दूर करने की मांग

 


बागेश्वर। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ओर से जारी किए जा रहे स्नातक स्तर के परीक्षाफल पर छात्रों (एनएसयूआई) ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपकर परीक्षाफल की खामियों को दूर करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।बुधवार को कालेज में प्रकाश बाछमी के नेतृत्व में छात्र एकत्र हुए जिसके बाद नारेबाजी करते हुए प्राचार्य डा. एसएस धपोला के कक्ष में पहुंचे और शिक्षा निदेशक के नाम का ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि सोबन सिंह जीना विवि ने गत दिनों स्नातक स्तर का परीक्षाफल घोषित किया, लेकिन इसमें भारी खामियां हैं। इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक को दे दी, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सभी ने ने संशोधित परीक्षाफल जारी करने की मांग उठाई है।

Post a Comment

0 Comments