Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Bageshwar बागेश्वर:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों की ली बैठक दिए ये निर्देश,देखिए विडियो क्या कहा कुमाऊं कमिश्नर ने

 


बागेश्वर मंडलायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विधायक कपकोट सुरेश गढिया भी मौजूद रहें। उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवाई,एनएच, वैबकॉस, बीआरओ, जल जीवन मिशन, स्वास्थ, विद्युत, संचार व मुख्यमंत्री घोषणा आदि की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को विकास कार्यो में गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त द्वारा सड़क महकमें के 05 करोड़ से अधिक के सड़क कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि जनपद में सडक महकमें के 25 कार्य योजनायें स्वीकृत हैं, जिसमें से लोनिवि के पांच कार्य हैं, 02 कार्य गतिमान हैं तथा 03 कार्य टैण्डर प्रक्रिया में है। 16 करोड से चौडीकरण एवं डामरीकरण गरूड़-कौसानी मार्ग की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने सडक के कलमठ एवं डामरीकरण कार्य 30 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दियें साथ ही बागेश्वर-गिरेछीना मोटरमार्ग चौडीकरण जिसकी लागत 15.43 करोड हैं, के कार्यो में तेजी लाने व कलमठ तथा नाली निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय जून, 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दियें। उन्होंने बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग पर 6.79 करोड की लागत से निर्माणाधीन 70 मीटर स्पांन स्टीलगडर पुल के दोनों ओर एप्रेाज रोड 15 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दियें। उन्होंने पीएमजीएसवाई को बनलेख-

सिरौली मोटर मार्ग, कठपुडियाछीना-राईआगर-सेराघाट, रिखाडी-वाछम, धरमघर-माजखेत, बदियाकोट-बोरबलडा, बदियाकोट-कुवांरी, रिखाडी-वाछम सडकों के कार्यो में गति लाकर पूर्ण करने के निर्देश दियें। उन्होंने वैबकॉस द्वारा जनपद मे 18 पुल में से 05 पुलों में अभी तक कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दियें साथ ही जनपद में सडक महकमों के स्वीकृत एवं निर्माणाधीन पुलों की नियमितत समीक्षा करने के निर्देश जिलाधिकारी को दियें। उन्होंने कहा जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहें है या कार्यो में अनावश्यक देरी कर रहें है उन्हें नोटिस देते हुए ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने एनएच की समीक्षा करते हुए बागेश्वर-बिलौना, कनगाडछीना 32 किमी0 स्वीकृत की डीपीआर भारत सरकार को भेजने तथा बैजनाथ-बागेश्वर फेज-वन, बागेश्वर-भराडी फेज-टू व भराडी रामगंगा पुल तक फेज-थ्री सडक चौडीकरण टू-लेन कार्यो का शीघ्रता से सर्वे करते हुए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही करने के निर्देश बीआरओ को दियें।



Post a Comment

0 Comments