Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand- बीमा के नाम पर ठगे 25.19 लाख रुपए……. कोर्ट के आदेश पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 




हल्द्वानी। नगर में बैंक एजेंटों पर पॉलिसी के नाम पर 25.19 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी का कहना है कि पॉलिसी के नाम पर उनसे लाखों की ठगी की गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा अब इस मामले में जांच की जा रही हैं। दरअसल मामला यह है कि साल 2014 में चौपला चौराहा दमुवाढूंगा हल्द्वानी निवासी श्यामलाल वर्मा ने कुछ लोगों के कहने पर पॉलिसी करवाई जिसके लिए किस्ते भी तय की गई तथा पॉलिसी की बात करने वाले लोगों ने उन्हें बताया कि जैसे ही उनकी किस्ते पूरी हो जाएंगी उसके बाद उन्हें पॉलिसियों पर दोगुनी रकम लौटाई जाएगी। 

उन्होंने लाखों की 6 से अधिक पॉलिसी करवा दी और तय समय के अनुसार सभी किस्ते भी जमा की। बता दें कि श्यामलाल वर्मा का कहना है कि उनकी किस्ते पूरी हो चुकी हैं और अब उन्हें 25.19 लाख का भुगतान किया जाना है मगर यह लोग रुपया नहीं दे रहे हैं और बार-बार रुपयों के नाम पर टाल रहे हैं। कोर्ट में यह शिकायत दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि इन सभी 15 आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाए। बता दे कि कोर्ट के आदेश पर बीमा के नाम पर ठगी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है स्ट्रीट जटसन राजकोट,गुजरात निवासी चुन्नीलाल व अमित सिंघानिया, काठगोदाम निवासी शशिकांत, अंजली सुधीर, सूर्यनारायण जय सिन्हा, रामवीर उपाध्याय, रवि मेहता, राहुल चौहान, दिक्षित राय, नेहा जोशी, अंकित अग्रवाल, बृज भूषण पांडे ,महेंद्र जोशी का नाम इनमें शामिल है और इन आरोपियों में शामिल शशिकांत यूकेएसएसएससी पेपर लीक करने के मामले में जेल भी जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments