Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand headlineबागेश्वर:कपकोट में यहां खाई में गिरी कार ,1की मौत 2 घायल

 


बागेश्वर:प्रदेश में आय दिन सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही अब बागेश्वर जिले के गडेरा से कपकोट को आ रही एक ऑल्टो कार के खाई में जा गिरने से एक यात्री की मौत हो गई है। हादसे में कार चालक और एक यात्री घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।शनिवार की शाम को ऑल्टो कार संख्या यूके 02-2262 गडेरा से कपकोट की ओर आ रही थी। गांव से कुछ दूरी पर कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने मौके पर जाकर कार में सवार लोगों को खाई से बाहर रेस्क्यू किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक भट्ट ने बताया कि हादसे में कार में सवार खीम राम (52) पुत्र गुमान राम निवासी गडेरा का मौके पर निधन हो गया। चालक रमेश राम (42) पुत्र गंगा राम निवासी गडेरा और प्रवीण सिंह (35) पुत्र गोविंद सिंह निवासी गडेरा हादसे में घायल हो गए। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की कार्यवाही की गई। 



Post a Comment

0 Comments