देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते बुधवार से दक्षिणी- पश्चिमी मानसून फिर सक्रिय हो गया है और प्रदेश भर में बादलों का डेरा है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा इन दिनों राज्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को गुरुवार के दिन मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है खासकर आज कुमाऊं में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है तथा गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ मैदानी क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं तथा आकाशीय बिजली भी चमक सकती हैं। बीते बुधवार की दोपहर के बाद कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई हैं तथा अल्मोड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में रात भर वर्षा का क्रम जारी है। भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में 2 दिन तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। रुद्रप्रयाग के अलावा कुमाऊं के सीमांत जिलों में भी 2 दिन तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रदेश में भारी वर्षा को लेकर आगामी 2 दिन तक ऑरेंज अलर्ट तथा शनिवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है
Deepak mehta ।
0 Comments