अल्मोड़ा| सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में मां नंदा-सुनंदा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है| मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ| नवमी पर नंदा देवी परिसर और ऐडम्स मैदान में रंगारंग कार्यक्रम हुए| आज नंदा देवी मेले का समापन शाम 4:00 बजे मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा निकालने के साथ होगा|बताते चलें कि मंगलवार को थाना बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर से महिलाओं ने बाजार होते हुए नन्दा देवी मंदिर परिषद तक शोभायात्रा निकाली| शोभायात्रा में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज छोलिया नृत्य, सांठू-आंठू, कुमाऊनी बारात आदि की झांकी पेश की| महिलाओं ने झांकी के माध्यम से अपनी संस्कृति को बचाए रखने का संदेश दिया|
0 Comments