देहरादून। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से मौसम अपनी करवट बदलने लगा है और आगामी 4 दिनों तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम को देखते हुए बुधवार से 3 दिन तक भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और वहीं दूसरी तरफ आगामी 17 सितंबर 2022 को मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही भारी बारिश के मौसम को देखते हुए कुमाऊं तथा गढ़वाल के अधिकतर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि बारिश से थोड़ी राहत मिलने के बाद एक बार फिर दक्षिण- पश्चिमी मानसून अपनी गतिविधि तेज करने वाला है और मानसून की सक्रियता के साथ ही ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र से टकराएगा जिस कारण यहां पर भारी वर्षा होगी। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से लेकर आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं खासकर इन दिनों कुमाऊं में मौसम कहर बरपा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य के अधिकतर हिस्सों में आगामी 3 दिनों तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं दूसरी तरफ 17 सितंबर को भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को उफान पर आए नदी- नालों से दूर रहने की सलाह दी गई हैं और वर्षा के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने तथा सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments