आज बेंगलुरु में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित 41 वीं परिवहन विकास परिषद (TDC) की दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन "मंथन" में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री Nitin Gadkari जी ने देश के समस्त राज्यों के परिवहन मंत्रियों, केंद्रीय व राज्य अधिकारियों को संबोधित किया।।
देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की संकल्पना, नई भारत 21 वीं सदी के 'सुरक्षित, बेहतर और टिकाऊ सड़कों' के निर्माण के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए, मोटर वाहन संशोधन अधिनियम, फास्ट एजी, सड़क डिजाइन में सुरक्षित-केंद्रित प्रावधानों, संपर्क रहित आरटीओ, ऑटोमोबाइल सुरक्षा, गति सीमा, वैकल्पिक ईंधन ईवी इकोसिस्टम, ईथेनॉल अर्थव्यवस्था जैसे प्रौद्योगिकी और नवान्वेषण के साथ 21 वीं सदी की 'सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ सड़कों' के निर्माण की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।।
इस अधिवेशन में केंद्रीय राज्य मंत्री वी. के. सिंह जी, दिल्ली परिवहन मंत्री श्री कैलाश गलोत जी, हिमाचल प्रदेश परिवहन मंत्री श्री विक्रम सिंह जी, कर्नाटक परिवहन मंत्री श्री बी. श्रीरामुलु जी, मणिपुर परिवहन मंत्री श्री मशम वाहन जी, मेघालय परिवहन मंत्री श्री डी. खरे जी, तमिलनाडु परिवहन मंत्री श्री डी. लमररे जी, उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री श्री दिनशंकर सिंह जी और केंद्रीय एवं राज्य के अधिकारी मौजूद रहे।।
0 Comments