Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand-मुख्यमंत्री द्वारा 1 हफ्ते के अंदर लोनवि अफसरों से मांगा गया गड्ढा मुक्त सड़कों का ब्यौरा

 


उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते मंगलवार को सचिवालय में अफसरों की बैठक में लोनवि के अफसरों से 1 हफ्ते के अंदर गड्ढा मुक्त सड़कों की स्थिति का ब्यौरा मांगा गया है। उनका कहना है कि जनता का अधिकार है कि वह सुगम और सुरक्षित यात्रा करें। इसलिए बैठक के दौरान उन्होंने बरसात में जो सड़कें क्षतिग्रस्त या फिर गड्ढेदार हो गई थी उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश के बाद उनकी स्थिति का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने कहा है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभी तक जितना काम हुआ है और जितना काम बाकी है उसका ब्यौरा एक हफ्ते के अंदर मिलना चाहिए क्योंकि सरकार की प्राथमिकता है कि वह जनता की सुविधाओं का ख्याल रखें। मुख्यमंत्री द्वारा बचे हुए गड्ढों को पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यदि गुणवत्ता में लापरवाही की शिकायतें मिलती है तो इंजीनियरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि जल्द से जल्द मानसखंड कॉरिडोर तथा हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर के विकास के लिए योजनाओं को लागू किया जाए।वर्तमान समय में मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत पर्यटको तथा तीर्थ यात्रियों के लिए सड़क पर एक्टिविटी व रोपवे सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है।




Post a Comment

0 Comments