Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand बागेश्वर:(दुखद खबर)अल्टो कार खाई में गिरी,1की मौत 1घायल

 


बागेश्वर:प्रदेश में आय दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं अब बीते रोज डी०सी०आर० बागेश्‍वर द्वारा प्राप्‍त सूचना के अनुसार एक ओल्‍टो कार संख्‍या- UK-05-1013 सायं लगभग 7:35 बजे घिंघारतोला सिरौली के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त होकर 200-300 मीटर गहरी खाई गिरी जिसमें 02 व्‍यक्ति सवार थे। कुन्‍ती देवी पत्‍नी स्‍व० रमेश चन्‍द्र पाण्‍डे उम्र 60 वर्ष निवासी मुसोली तहसील व जनपद बागेश्‍वर जिनकी मौके पर ही मृृृृत्‍यु हो गई है, तथा घायल हरीश पाण्‍डे पुृृत्र स्‍व० रमेश चन्‍द्र पाण्‍डे उम्र 28 वर्ष निवासी उपरोक्‍त को 108 की मदद से जिला चिकित्‍सालय लाया गया । 
 

Post a Comment

0 Comments