Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand- 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार……. दो की दर्दनाक मौत

 


आज दिनांक 21 नवंबर 2022 को सोमवार के दिन उत्तराखंड के चमोली में एक आॅल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि यह कार गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग त्रिशुला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना पोखरी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को खाई से निकाला। पुलिस का कहना है कि ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें अनिल सेमवाल निवासी छेमी और संजय गणाई निवासी जोशीमठ सवार थे। दोनों की ही इसमें जान चली गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक यह लोग  

त्रिशुला से देवघर जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया। यह हादसा आज सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे हुआ जिसमें दोनों की जान चली गई। 

Post a Comment

0 Comments