Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand कोविड-19 रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को लेकर न फैलाएं अफवाह – स्वास्थ्य सचिव

 


देहरादून| एयरपोर्ट और राज्य की सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों की कोविड-19 जांच के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं| मुख्य स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने कहा कि लोगों से अपील है कि कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देश को लेकर अफवाह ना फैलाएं|

उन्होंने कहा कि ‘सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, उत्तराखंड में पर्यटकों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि ऐसे कोई दिशानिर्देश अभी तक जारी नहीं किए हैं| राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए वर्तमान में कोविड-19 जांच की कोई बाध्यता नहीं है| लेकिन किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क किया जाना आवश्यक है| संदिग्ध के लक्षण है तो वह कोविड-19 जांच कराएं| संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार को सतर्कता जरूरी है| भीड़ वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन की टीमें लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने का अभियान चला रही है’

Post a Comment

0 Comments