Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand नए वर्ष का आगाज भूकम्प के झटकों के साथ,3.8 तीव्रता का आया भूकम्प

 


रविवार देर रात लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे, तभी भूकंप आ गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली और उससे सटे इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि देर रात करीब करीब 1.19 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।वहीं भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं आई है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में कई भूकंप आ चुके हैं।रविवार 1.19 बजे यह भूकंप आया. इसका केंद्र दिल्ली से सटा हुआ हरियाणा का झज्जर जिला था. वहां पर जमीन के 5 किमी नीचे धरती अचानक हिल गई, जिससे झज्जर, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप आ गया. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जश्न में डूबे और सोए हुए लोगों को इस बारे में पता नहीं चल पाया. प्रशासन के मुताबिक अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Post a Comment

0 Comments