उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ में लगातार जमीन धसक रही है और जगह-जगह से पानी की सुरंग फूट रही है। इसे देखते हुए मुख्य सचिव का कहना है कि हमारे लिए एक-एक मिनट काफी महत्वपूर्ण है और बिना विलंब किए प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों के साथ बैठक करके यह निर्देश दिए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने पर देर ना हो जाए इसलिए टीम चौपर का इस्तेमाल करें। प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द पहुंचा जाए और उन्हें खाली किया जाए। साथ ही जिस स्थान पर लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है वहां पेयजल आदि की उचित व्यवस्था देखी जाए। साथ में उन्होंने आपदा के दौरान टूटी हुई विद्युत एवं पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में टा इरोजन को रोकने के लिए कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा कहा गया है कि जिन भवनों में दरारे आ चुकी हैं और जो जर्जर हो चुके हैं उन्हें शीघ्र ध्वस्त किया जाए ताकि उनसे और अधिक नुकसान ना हो।
0 Comments