Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand भूकंप ने फिर मचाई दहशत…… उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत की हिली धरती

 


उत्तराखंड राज्य भूकंप की दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील राज्य है। मगर बीते मंगलवार की रात 10:00 बजे आए भूकंप ने ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे उत्तर भारत को हिलाकर रख दिया। अफगानिस्तान में केंद्र बनाकर आए भूकंप ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत को हिलाकर रख दिया। उत्तराखंड पहले ही प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त है और ऐसे में बीते मंगलवार की रात 10:00 बजे भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था तथा उत्तराखंड में अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन देर रात आए भूकंप ने लोगों में हलचल पैदा कर दी। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, हरिद्वार ,कोटद्वार ,उत्तरकाशी और रुड़की में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है मगर इस भूकंप ने आधी रात को लोगों को घरों से बाहर आने के लिए मजबूर कर दिया। लोग कॉलोनियों से बाहर निकल गए और सड़कों पर वाहन चला रहे लोगों ने भी वाहनों को किनारे पर खड़ा कर दिया। हरिद्वार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।




Post a Comment

0 Comments