उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले ही राज्य कोरोना मुक्त हो गया था लेकिन फिर से कोरोना के पॉजिटिव मामले राज्य में सामने आ गए हैं और आगे बढ़ते सकारात्मक मामलों को देखते हुए राज्य में एडवाइजरी जारी की गई है। अजमेर पुष्कर सिंह धामी सरकार ने कार्रवाई योजना के बारे में बताया है और कोविड-19 संक्रमित मामलों पर नजर रखने के लिए राज्य के सभी 13 परतों में अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य संबंधी निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिले अलर्ट मोड पर हैं। बता दें कि बीते बुधवार को स्वास्थ्य अनुमान डॉ. विनीता शाह की ओर से सभी लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया है और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं और साथ में जांच बढ़ाने के लिए भी कहा गया है। महानिदेशक का कहना है कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं वहां बड़े स्तर पर सैंपलिंग कराई जाए और डीजी हेल्थ ने सभी जिलों को संक्रमण की दर नियंत्रण में रखने को कहा है तथा अधिक से अधिक सैंपलो की जिनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश भी मिले हैं बता दें कि राज्य में बीते 29 मार्च को 8 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और यह मामले सामने आने के बाद सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है तथा स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार यह मामले 2 जिलों से सामने आए हैं जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव मामले देहरादून और एक मामला उधम सिंह नगर से सामने आया है।
0 Comments