Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand- राज्य में लगातार दूसरे दिन 100 के पार पहुंचे कोरोना के मामले……. जानिए पिछले 24 घंटो के आंकड़े

 


उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और दिन- प्रतिदिन कोरोना के मामलो में उछाल देखने को मिल रहा है। चिंताजनक विषय यह है कि राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले 100 के पार पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल 2023 को शुक्रवार के दिन राज्य में कोरोना के 108 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की इस दौरान मौत भी हो गई है जो कि काफी चिंताजनक है। हालांकि 75 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है और राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 283 पहुंच गई है। शुक्रवार को सबसे अधिक 53 मरीज राजधानी देहरादून से सामने आए इसके अलावा अल्मोड़ा से 3, चंपावत से 3, हरिद्वार से 10, नैनीताल से 17, पौड़ी से चार, पिथौरागढ़ से 6, टिहरी से 13, यूएस नगर से एक नया मामला सामने आया है, और इस दौरान देहरादून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। लगातार दूसरे दिन राज्य में कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

Post a Comment

0 Comments