Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand-राज्य के अस्पतालों में की गई मॉक ड्रिल…… कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए एक्शन मोड में सरकार

 


आज दिनांक 10 अप्रैल 2023 को सोमवार के दिन उत्तराखंड राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई। राज्य में कोरोना पर लगाम कसने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल की गई और वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ मंत्री डॉ धन सिंह रावत कोरोनेशन जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों के लिए ऑक्सीजन, आईसीयू बेड मानव संसाधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि फिलहाल 500 से 550 कोरोना जांच रोजाना की जाए और चार धाम यात्रा के लिए बूस्टर डोज के शिविर लगाए जाएंगे। जीवन रक्षक दवाओं से लेकर अस्पतालों में बैड की स्थिति का भी मॉक ड्रिल के दौरान जायजा लिया गया। अस्पतालों में ऑक्सीजन मंथन पर विचार हुआ। ऋषिकेश में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई। अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. उमाशंकर कंडवाल ने सरकारी अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड समेत कोविड वार्ड का निरीक्षण कर इलाज से संबंधित उपकरण और ऑक्सीजन की सप्लाई आदि को देखा। इसके अलावा भी राज्य के अन्य सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई तथा कोरोना पर लगाम कसने के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 

Post a Comment

0 Comments