Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Bageshwar बागेश्वर के इस गांव में उल्टी-दस्त का कहर….. 1 की मौत, 7 लोग भर्ती, 16 बीमार

 


उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में उल्टी- दस्त का कहर बरस रहा है। बता दें कि जिले के काफलीगैर तहसील क्षेत्र के सिया बौड़ी गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप है जिससे पीड़ित 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है। यहां पर करीब 16 लोग उल्टी-दस्त की बीमारी से जूझ रहे हैं और वही 7 लोग अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव मोड पर है। जानकारी के मुताबिक जिस प्राकृतिक स्रोत से लोग पानी पी रहे थे उस पानी के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। यहां लोग बीते 15 दिन से उल्टी-दस्त की चपेट में हैं तथा उल्टी दस्त के कारण 5 साल की बच्ची निकिता पुत्री हरीश रावत की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर इलाज शुरू किया है। बता दें कि बागेश्वर का ग्रामीण क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से अभी भी बदहाल है लोगों को बेहतर इलाज के लिए मिलो की दौड़ लगानी पड़ती है। सरकारी अस्पतालों में भी बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है। वर्तमान समय में क्षेत्र के हालात काफी बिगड़ चुके हैं और उल्टी दस्त के कारण लोगों की जान खतरे में है। फिलहाल प्राकृतिक स्रोत के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही उल्टी- दस्त के कारणों का पता चल पाएगा।

Post a Comment

0 Comments