Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Bageshwar अपडेट: सड़क हादसे में दस लोगों की मौत,मृतकों की सूची हुई जारी,SDRF का राहत व बचाव कार्य जारी,देखिये वीडियो

 


जनपद होकरा मार्ग में खाई में गिरा वाहन, SDRF का राहत व बचाव कार्य मौके पर जारी

जनपद नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि 1 होकरा में एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए SDRF की आवश्यकता है।



उक्त सूचना पर पोस्ट अस्कोट से मुख्य आरक्षी सुनील चन्द्र व पोस्ट कपकोट से ASI महिपाल सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंचकर टीम को ज्ञात हुआ कि पिथौरागढ़ जिले के थाना नाचनी के मसूरी -होकरा मोटर मार्ग सप्लाई गोदाम के पास एक बोलेरो वाहन( UK 02 TA 10845) खाई में गिर गया है। इस वाहन में 10 लोगों के सवार होने की सूचना है। वाहन में शामा क्षेत्र के लोग सवार थे और होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे।

Post a Comment

0 Comments