नई दिल्ली: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में इन दिनों वायरल बुखार 'वायरल' हो गया है। एक सर्वे में सामने आया है कि पिछले 30 दिनों में लगभग 80 प्रतिशत घरों में कोई ना कोई वायरल फीवर से पीड़ित हुआ है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के दैनिक नए मामलों में भी तेजी से इजाफा देखा गया जा रहा है। पता चला कि जिन-जिन लोगों की कोविड से संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आई, उनमें सिर्फ 10 ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की तीसरी यानी बूस्टर डोज ली थी। मतलब साफ है कि कोरोना से संक्रमित होकर अस्पताल पहुंचे लोगों में 90 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली थी।
बहरहाल, अब बात फिर से वायरल फीवर की। लोकल सर्कल नाम की संस्था का दावा है कि दिल्ली-एनसीआर में हर दस में से 8 घर में पिछले 30 दिनों के दौरान एक या अधिक लोगों में वायरल बुखार के लक्षण देखे गए। इस ऑनलाइ प्लैटफॉर्म के सर्वे में दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के 11 हजार से ज्यादा निवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सर्वेक्षण में भाग लेने वालों में से 63 प्रतिशत पुरुष और 37 प्रतिशत महिलाएं थीं। लोकल सर्कल्स की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के कम से कम दो सदस्यों को पिछले 30 दिन के दौरान बुखार, बहती नाक, खांसी, सरदर्द, शरीर में दर्द और अन्य लक्षण थे।
0 Comments