Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद, पिता ने की शिनाख्त uttarakhand headline

 


ऋषिकेश| अंकित हत्याकांड में पुलिस और स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है| दरअसल रेस्क्यू टीम द्वारा अंकिता का शव बरामद कर लिया गया है| जिसके बाद उसके पिता ने शव की शिनाख्त भी कर ली है| एसडीआरएफ टीम और पुलिस ने अंकित का शव जिला बैराज से ही बरामद किया है|

आपको बता दें कल सुबह से ही अंकिता की तलाश की जा रही थी| 24 घंटे बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है और अंकिता का शव बरामद कर लिया गया है| जिसके बाद उसके पिता को शिनाख्त के लिए बुलाया गया| उन्होंने शव की शिनाख्त कर यह स्पष्ट कर दिया कि शव उन्हीं की बेटी यानी अंकिता का ही है|

Post a Comment

0 Comments