Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज बागेश्वर में व्यपार मंडल द्वारा पूरे बाजार को बंद करवाया uttarakhand headline

 

आज बागेश्वर के व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी और अन्य व्यपारियो द्वारा बाहर से आई हुई दुकानों के विरोध में सभी व्यपारी बंधु एकजुट होकर विरोध में खड़े हुए और सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर बहुत आक्रोशित रहे सभी का बस एक ही नारा है कि बाहर से आने वाले व्यापारियों से हमारे लोकल की मार्किट खराब हो रही है और हमे बिना बताए इतना बड़ा कार्यक्रम रख दिया अब ये हड़ताल तब तक चलेगी जब तक ये दुकाने हट न जाये चाहे हमे अनिश्चित काल के लिए दुकाने बंद ही क्यों न रखनी पड़े ।

संवाददाता  दीपक मेहता ओर फ़ोटो ग्राफर नरेंद्र जोशी 



Post a Comment

0 Comments