आज बागेश्वर के व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी और अन्य व्यपारियो द्वारा बाहर से आई हुई दुकानों के विरोध में सभी व्यपारी बंधु एकजुट होकर विरोध में खड़े हुए और सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर बहुत आक्रोशित रहे सभी का बस एक ही नारा है कि बाहर से आने वाले व्यापारियों से हमारे लोकल की मार्किट खराब हो रही है और हमे बिना बताए इतना बड़ा कार्यक्रम रख दिया अब ये हड़ताल तब तक चलेगी जब तक ये दुकाने हट न जाये चाहे हमे अनिश्चित काल के लिए दुकाने बंद ही क्यों न रखनी पड़े ।
संवाददाता दीपक मेहता ओर फ़ोटो ग्राफर नरेंद्र जोशी
0 Comments