उत्तराखंड राज्य के चमोली में बीते शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि ओवरलोड वाहन खाई में गिरने के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि वाहन में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था यही नहीं बल्कि 5 यात्री गाड़ी की छत पर बैठे थे और दुर्घटना का प्रारंभिक कारण इसे ही बताया जा रहा है। बता दें कि बीते शुक्रवार की दोपहर के बाद एक टाटा सूमो वाहन जोशीमठ से किमाणा गांव के लिए चला और 3:30 बजे वह जोशीमठ से 32 किलोमीटर दूर उर्गम- जखोला मार्ग पर पल्ला गांव के पास पहुंचा। मगर ओवरलोड होने के कारण वाहन खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़ पा रहा था और इसी दौरान वाहन के चालक सुबोध ने वाहन में सवार एक यात्री से गाड़ी में पत्थर लगाने के लिए कहा जिसके बाद चालक ने ब्रेक लगाया लेकिन ओवरलोड होने के कारण वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया जिसके कारण वाहन खाई में गिर गया। बता दें कि मौके की सड़क काफी कच्ची हैं और इसका कुछ हिस्सा निर्माणाधीन है मगर फिर भी यहां लोग ओवरलोड वाहन ले जा रहे हैं।इस सड़क पर अभी तक परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं दी गई हैं और दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले यह वाहन दो चेकपोस्ट से होकर गुजरा लेकिन उसे कहीं भी रोका नहीं गया। इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को ₹200000 आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए हैं। जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी गई तो पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ,आरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा और पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा देर रात तक अभियान चलाया गया। अभी तक इस घटना में 12 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है।
संपादक दीपक मेहता न्यूज़ एवम विज्ञापन हेतु संपर्क करे
9690098633
0 Comments