Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand- मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने पर एमबीबीएस के 7 छात्र निष्कासित

 


उत्तराखंड राज्य के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने पर छात्रावास से 7 छात्रों को स्थाई रूप से निष्कासित कर दिया गया है। बता दें कि यह मामला एमबीबीएस सत्र 2021 के छात्र-छात्राओं की रैगिंग का है जिस पर कॉलेज प्रशासन ने एमबीबीएस सत्र 2019 और 2020 के सात एमबीबीएस के छात्रों को तत्काल प्रभाव से छात्रावास से स्थाई रूप से निष्कासित कर दिया है और यही नहीं बल्कि 3 माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों से भी उन्हें निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि बीते 11 नवंबर को मेडिकल कॉलेज में आगंतुक छात्रों के लिए हॉस्टल शिफ्टिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि 

लेकर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा है मगर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की हैं जिस कारण एमबीबीएस वर्ष 2019 और 2020 के साथ छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया है और यह लोग 3 महीने तक किसी भी शैक्षणिक गतिविधि में भाग नहीं लेंगे। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि इसी कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने पर पहले भी दो छात्र निष्कासित हो चुके हैं और अब 7 छात्रों के निष्कासन से कॉलेज में हड़कंप का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments