उत्तराखंड राज्य के किच्छा में बीते सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर वैद्य राम सुधि सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा की छात्राओं से भरी बस नानकमत्ता से लौटते समय नया गांव के पास ट्रक से टकरा गई और इस हादसे में एक शिक्षिका तथा एक छात्रा की मौत हो गई और वही अन्य छात्राएं तथा स्कूल स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा बीते सोमवार की शाम 4:05 में हुआ। हादसे के बाद 17 घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया तथा 27 घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, कि बस चालक उल्टी दिशा में तेजी के साथ बस चालक उल्टी दिशा में तेजी के साथ बस को चला रहा था। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय की 51 छात्राएं, 5 शिक्षक ,एक आया बस संख्या यूके 06 पीए 0698 से पिकनिक मनाने के लिए नानकमत्ता गए हुए थे और लौटते वक्त यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बस चालक उलटी दिशा में बस चला रहा था जिसके कारण यह घटना घटी है। इस हादसे में शिक्षक और छात्रा की मौत हो गई जबकि अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएम युगल किशोर पंत, मंजूनाथ टीसी, एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया है कि घायलों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
0 Comments