अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में करीब 1 सप्ताह पहले एक घर से संदिग्ध स्थिति में गुम हो गया। जिसे सोमेश्वर पुलिस ने प्रभावी ढंग से बरामद कर लिया है। बता दें कि सोमेश्वर पुलिस ने बताया कि करीब 1 सप्ताह पूर्व दुर्घटना अपने घर से लापता हो गई, महानगर से 8 नवंबर को गई और बहुत खोजबीन करने के बाद भी दुर्घटना का कुछ पता नहीं लगा पाया जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की करवाई। इस मामले को संवेदनशीलता से देखते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने तत्कालीन संज्ञान लिया और सीओ अल्मोड़ा तथा थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदा युवती की युवती की तलाश के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर पुलिस ने टीम का गठन किया और साइबर सेल की मदद से युवती को
दिल्ली के कनॉट प्लेस से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने युवती को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। युवती का पता लगाने वाली टीम में एसओ विजय नेगी, चौकी प्रभारी धर्म सिंह, एसआई मोनी टम्टा, कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह, आसिफा खान समेत अन्य लोग शामिल रहे।
0 Comments