Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand- छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप

 


उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में आठवीं कक्षा के तहत पढ़ने वाले छात्रों की संदिग्ध बेहोशी में मौत हो गई है। कक्षा बताएं कि बच्चा पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में आठवीं में पढ़ा था जिसकी उम्र 12 साल थी और अचानक से बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद बच्चे के स्वजनों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे की मौत अचानक हो गई। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि आज सोमवार को काशीपुर काली मंदिर निवासी 12 वर्षीय मोक्ष गुप्ता सुबोध कुमार गुप्ता की मौत स्कूल में हो गई और जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो पुलिस की स्थिति पर पहुंच गई और पुलिस ने बेटे की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके अलावा काशीपुर की सभी पुलिस चौकियों की पुलिस स्कूल में मौजूद है। बता दें कि मृतक के पिता दुकानदार हैं और वे लोग किराए के मकान में रहते हैं। स्वजनों ने बच्चे की मौत का आरोप शिक्षकों पर लगाया है। बच्चे के परिजनों का कहना है कि होमवर्क पूरा ना करने पर शिक्षकों ने उसे मारा है। हालांकि अभी तक बच्चे की मौत किस कारण से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Post a Comment

0 Comments