Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand- राज्य में शिक्षकों के भरे जाएंगे हजारों पद….. मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश जारी


 

उत्तराखंड राज्य में शिक्षकों के हजारों पदों को शीघ्र भरा जाएगा। बता दें कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई और अन्य गतिविधियां सुचारू रह सके इसके लिए शिक्षकों के रिक्त 2300 समेत कुल 5300 पदों पर भर्तियां होनी है। शिक्षकों के जो भी पद रिक्त हैं उनमें अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी और विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 3000 पदों को भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाना है। बता दें कि रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि हर जिले में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थापना की जाए ताकि बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिल सके और उन्होंने मंगलवार को सचिवालय में विद्यालय शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह भी कहा कि नवी से 12वीं तक की छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा स्कूल भवनों की मरम्मत भी कराई जाए। उनका कहना है कि चिकित्सा एवं बाल देखभाल के लिए लंबे समय से जो शिक्षक अवकाश पर चल रहे हैं उनके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि बच्चे सुचारू रूप से पढ़ सकें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रधानाचार्य ,प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र ही राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा जाए। इसके अलावा बीआरपी और सीआरपी के 950 रिक्त पद शीघ्र भरे जाए।

संपादक 

दीपक मेहता

Post a Comment

0 Comments