Header Ads Widget

Responsive Advertisement

New delhi नई दिल्ली:- कोरोना के खतरे के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला…… पढ़ें पूरी खबर

 


दुनिया के कुछ देशों में धीरे-धीरे करके कोरोना फिर अपना कहर ढा रहा है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में अब भारत में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि 1 जनवरी 2023 से केंद्र सरकार ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया ,सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। इस आदेश के बाद इन देशों से आने वाले यात्रियों को पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा दी गई है। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बताया गया कि इन देशों से जो भी यात्री यात्रा करके भारत आएंगे उन्हें पहले 72 घंटों के भीतर परीक्षण करवाना होगा। ट्वीट के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि यह नियम आगामी एक जनवरी 2023 से लागू हो जाएगा तथा जो भी यात्री चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया आदि देशों से भारत आएंगे उन्हें पहले एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। पड़ोसी देशों में बढ़ते कोरोना को देखकर भारत सरकार अलर्ट हो गई है तथा सरकार द्वारा राज्यों को कोरोना के संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं। साथ में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।


Post a Comment

0 Comments