उत्तराखंड राज्य में के देहरादून से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां मोहिनी रोड स्थित एक घर पर अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। व्यक्ति के सर पर वार करके हत्यारोपी ने उसे मौत के घाट उतारा है और उसके बाद मृतक के शव को बोरी में पैक करके आरोपित फरार है। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अशरफ निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। अशरफ किराए के कमरे में सलमान नाम के व्यक्ति के साथ रहता था और फिलहाल सलमान फरार चल रहा है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और पता चला है कि अशरफ इस किराए के कमरे में बीते तीन- चार महीने से रह रहा था जोकि
फाइनेंस कंपनी में काम करता था और मृतक के साथ रहने वाला सलमान भगत सिंह कॉलोनी से एक बिजनेस के नाम पर ₹700000 लेकर भागा है। फिलहाल पुलिस सलमान की तलाश कर रही है।
0 Comments