उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर 8 साल के मासूम का दफनाया गया शव फिर से निकाल लिया गया है। बता दें कि मूल रूप से ग्राम गरीबपुरा बहेड़ी बरेली और हाल निवासी रेशमबाड़ी लता पत्नी मनोज कुमार के 8 साल के पुत्र की मौत बीते 3 दिसंबर 2022 को संदिग्ध हालातों में हो गई जिसके बाद वह लोग अपने मूल ग्राम बहेड़ी गए और वहां मासूम की लाश को दफना दिया। मगर अब दफनाए गए 8 साल के मासूम के शव को निकाल लिया गया है तथा पुलिस प्रशासन की टीम ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद होगी और उसके बाद ही पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी। दरअसल मासूम के शव को दफनाने के बाद उसकी मां ने मकान स्वामी और एक अन्य किराएदार पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है और कार्यवाही करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने डीएम से पत्राचार किया और यूएस नगर के डीएम ने बरेली के जिलाधिकारी से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पत्राचार किया। जिसके बाद शनिवार को डीएम ने इस मामले में आदेश दे दिए और बीते रविवार को रुद्रपुर से एसएसआई केसी आर्य, एसआई हरविंदर पुलिस टीम के साथ बहेड़ी पहुंच गए और वहां दफनाई गई मासूम की लाश को बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि यदि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा तो वह आगे की कार्यवाही करेंगे
0 Comments