Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी इन इलाकों में होगी बर्फबारी

 


उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 30 जनवरी 2023 को सोमवार के दिन मौसम विभाग के द्वारा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते बीते रविवार से ही मौसम बदल गया है और कई जिलों में रविवार के दिन बादल छाए रहे। सोमवार को चार जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई है तथा 1 फरवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद जताई गई है। देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं



कि वह सतर्क रहें और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को आपदा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है तथा हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा छाया रह सकता है।

















Post a Comment

0 Comments