उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने आज दिनांक 26 जनवरी 2023 को 4 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है तथा 29 जनवरी को राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और 28 जनवरी को हल्की बारिश तथा बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज 26 जनवरी को गुरुवार के दिन राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलो में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 30 और 31 जनवरी को मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा मगर 29 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य में आज 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है।
0 Comments