उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर रानीपुर कोतवाली की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के पीछे नाले में महिला का शव मिला है। शव की शिनाख्त सहारनपुर निवासी कृष्णा के रूप में हुई है और कृष्णा अपने पति से अलग बेटियों के साथ रावली महदूद में रहती थी और उनके साथ गांव का एक युवक भी रहता था। जब से महिला का शव बरामद हुआ है तब से युवक फरार है और महिला की बेटियों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है और युवक को भी तलाशा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक महिला की शिनाख्त कृष्णा निवासी को कुरड़ी खेड़ा, बिहारीगढ़ सहारनपुर के रूप में की गई है तथा यह अपने पति से पिछले कई समय से अलग रह रही थी। महिला एक कंपनी में कार्यरत थी। उसकी बेटी ,बहन और जीजा समेत अन्य रिश्तेदार भी कंपनी में नौकरी करते हैं। बताया गया है कि महिला बीते सोमवार की रात को वापस नहीं लौटी और तब से युवक भी फरार है इसलिए इस घटना में युवक का हाथ माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस व एसओजी युवक की तलाश कर रहे है तथा इस मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इसका पर्दाफाश हो जाएगा।
0 Comments