ढोलागांव निवासी श्रीमती नंदी देवी की मदद को मा०जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान नवीन परिहार जी ने टीनशैड निर्माण करवाया खुले आसमान के नीचे रह रही महिला को आशियाना मिला। परिहार जी ने जितना भी खर्चा लगे स्वयं वहन करने की बात कहकर नंदी देवी जी को सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित करने की बात कही ये कोई पहला कार्य नही ऐसे सैंकड़ों लोगों की मदद आपने की है जब भी मैंने ऐसे लोगों की मदद के लिए आपसे निवेदन किया आपका यहीं कहना कि जितना लगे बस जरूरत पूरी कर दो कोई भी इस हाल में न रहें हमें अपनी ओर से यह प्रयास करने चाहिए आपका उदार व्यक्तित्व जरूरत मंदो की मदद को हमेशा खड़े रहते हैं हर बार आपने हर उस व्यक्ति को मदद की हैं जो जरूरतमंद था। जब भी आप कोई ऐसा कार्य करते हैं मुझे उस मुहिम का हिस्सा जरूर बनाते हैं मैं स्वयं शुक्रगुजार हूं भगवान आपको लम्बी उम्र निरोगी काया प्रदान करें आपके परिवार में खुशियां हमेशा बनी रहें, कांडा व्यापार मंडल अध्यक्ष सम्मानित व्यापारियों, सम्मानित जनों ने मदद की उसके बाद जो धन शेष रहा आज माननीय उपाध्यक्ष जी ने सम्बन्धित के खाते में डाल दिया हैं कोटिश आभार धन्यवाद आपका ....इस पुण्य मुहिम से जुड़े सभी साथियों महानुभावों का पुनः आभार धन्यवाद यूं ही जरूरतमंदों की मदद को आगे खड़े रहिए हमेशा अभी नंदी देवी जी का आधार कार्ड बनाकर उनकी पेंशन लगवानी है जो भी पात्रता वो रखती है उस स्तर का सभी इंतजाम उनके लिए करवाने हैं धन्यवाद उपजिलाधिकारी कांडा आपने उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरु करवा दी हैं....... धन्यवाद बढ़े दाज्यू जीतेन्द्र वर्मा जी,धीरज गढ़िया जी,SBIबैंक मैनेजर सर कांडा, थानाध्यक्ष कांडा,SDM कांडा महोदय,पूर्ति निरीक्षक महोदय कांडा, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती विमला नगरकोटी जी
0 Comments