Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttrakhand- ड्रोन ने महज 40 मिनट में उत्तरकाशी पहुंचाई वैक्सीन……. सफल रहा ट्रायल

 


उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया था कि सुदूर क्षेत्रों में वैक्सीन मुहैया कराने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी। जिसके लिए देहरादून और उत्तरकाशी के बीच एक कॉरिडोर भी बनाया है और ट्रायल के लिए देहरादून से उत्तरकाशी वैक्सीन पहुंचाई गई है जो कि सफल हो गया है। बता दें कि वैक्सीन पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ड्रोन तकनीक का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है और अब स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया है कि ड्रोन की मदद से देहरादून से सीमांत जनपद उत्तरकाशी तक महज 40 मिनट में वैक्सीन पहुंचाई गई है और इसमें डिप्थीरिया टिटनेस व पेंटा की 400 खुराक जिला चिकित्सालय पहुंचाई गई है। जिस काम में कम से कम 5 से 6 घंटे का समय लगता था वही अब मिनटों में हम वैक्सीन लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इस योजना का सफलतापूर्वक परीक्षण करने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आगामी दिनों में प्रदेश के सुदूर इलाकों में ड्रोन की मदद से वैक्सीन पहुंचाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे और यह पहल स्वास्थ्य विभाग व इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी के संयुक्त तत्वाधान में की गई है तथा आने वाले भविष्य में दुर्घटनाग्रस्त, आपदा या अन्य किसी विकट स्थिति में समय से प्राथमिक उपचार की दवाइयां व अन्य सामग्री पहुंचा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments