Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand में मेले के दौरान नया रुट प्लान

 


आगामी उत्तरायणी मेले अवसर पर जनपद बागेश्वर के नगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक रूट प्लान (यातायात योजना)।

 

ट्रैफिक रूट प्लान दिनांक: 12-01-2023 को सांय 16:00 PM से 24-01-2023 तक प्रभावी रहेगा।

 

 शहर/मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी/टैक्सी वाहनों का प्रवेश मेला समाप्ति तक पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।


 विकास भवन से नुमाईशखेत/दुगबाजार मार्ग में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी।


अति आवश्यक सेवाओं (जैसे- दूध, गैस, सब्जी, खाद्यान्न के वाहन)/प्राइवेट वाहनों में अनुमति/पास होने पर ही शहर में प्रवेश की अनुमति होगी।


 रूट डायवर्जन प्लान


1- ताकुला रोड से गरुड़ रोड जाने वाले वाहन नदी गाँव बाईपास से द्यांगड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।


2-ताकुला रोड से काण्डा रोड जाने वाले वाहन बिलौना बाईपास व कपकोट हेतु भागीरथी बाईपास से अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।


3- कपकोट से गरुड़ जाने वाले वाहन आरे बाईपास से होते हुए द्यांगड व ताकुला रोड में जाने वाले वाहन भागीरथी बाईपास से होते हुए ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय रोड अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।


4- कांडा रोड से ताकुला रोड पर जाने वाले वाहन पुराना ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय रोड से बिलौना बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।


5- गरुड़ से ताकुला रोड जाने वाले वाहन द्यांगड बाईपास से अमसरकोट होते हुए नदी गाँव बाईपास से अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।


 6-गरुड़ से कपकोट जाने वाले वाहन आरे बाईपास से व काण्डा जाने वाले वाहन  भागीरथी बाईपास से होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।


पार्किंग व्यवस्था (दोपहिया वाहन)

01-के0एम0ओ0यू0 बस स्टेशन

02-मीट मार्केट कांडा रोड

 03-गोमती पुल के पास महन्त बगीचा


 पार्किंग व्यवस्था (चौपहिया वाहन)

 1- गरूड़ मार्ग के वाहन हेतु द्यांगड के पास 

2- काण्डा  मार्ग के वाहन हेतु पैट्रोल पम्प के ऊपर काण्डाधार के पास

3- ताकुला/अल्मोड़ा मार्ग के वाहन हेतु हाइडिल तिराहे के पास

4- अमसरकोट/गिरेछीना मार्ग के वाहन हेतु आइसक्रीम फैक्ट्री के पास

5-कपकोट मार्ग के वाहन हेतु दिनांक 15-01-2023 तक आरे बाईपास व दिनांक 16-01-2023 से डिग्री कॉलेज बागेश्वर के पास


जनपद बागेश्वर पुलिस ऐतिहासिक/पौराणिक उत्तरायणी मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आपके अमूल्य सहयोग की आकांक्षी है।

      

Post a Comment

0 Comments