Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उत्तराखंड -(big news) बागेश्वर में मां समेत तीन बच्चों की मौत मामले में मिला सुसाइड नोट में कारण आया सामने …

 


हिमांशु कुमार वर्मा,पुलिस अधीक्षक बागेश्वर

बागेश्वर शहर के समीपवर्ती गांव घिरोली, जोशीगांव में किराये के मकान में रहने वाले कपकोट तहसील के भनार निवासी भूपाल राम के परिवार के 04 सदस्यों द्वारा कि गयी सामुहिक आत्महत्या के कारणों का शनिवार को खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को मौके से 6 पन्नो का एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है मृतका अंजली ने सुसाइड नोट में साफ साफ लिखा है, कि घर कि आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही थी, घर में खाने के लिए राशन तक नही था बच्चे पिछले 4 दिनों से भूखे थे

उसका पति भूपाल राम 01 मार्च से फरार चल रहा है सुसाइड नोट में आगे लिखा था भूपाल राम के देनदार लगातार घर में आकर उसको और बच्चों को लगातार डरा धमका रहे थे जिसके चलते पूरा परिवार काफी दबाव में जी रहा था सुसाइड नोट में पैसे मागने वाले देनदारों के नाम लिखे गये है,एसपी बागेश्वर ने सुसाइड नोट के आधार पर मौत के लिए विवश करने वालों पर एक मुकदमा लिखा गया है, सुसाइड नोट में लोकल बागेश्वर कोतवाली पुलिस का सहयोग नही मिलने का भी जिक्र है एसपी ने बताया सुसाइड नोट के आधार पर बागेश्वर प्रभारी निरीक्षक को लाईन हाजिर कर दिया गया है, मामले कि विवेचना बागेश्वर कोतवाली से हटा कर कपकोट थाने को दे दी गयी है।



Post a Comment

0 Comments