Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Uttarakhand अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 


देश भर में राजधानी दिल्ली समेत लगातार मौसम करवटें बदल रहा है। एक तरफ जहां मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 17 मार्च से लेकर 20 मार्च तक तेज हवाओं, गरज के साथ खूब जमकर बारिश होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्यों में गर्मी के मार्च माह में ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है।


राजधानी में खुशनुमा हुआ मौसम

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज गया। सुबह से ही यहाँ मौसम खुशनुमा बना हुआ है। IMD के अनुसार, तेज हवा चलने के साथ आंधी का भी जारी किया गया है। जिस वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। हालांकि, 21 और 22 मार्च को तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकती है। 

दरअसल, कल यानि 16 मार्च एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिस वजह से देश भर में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने असम, मेघालय, मणिपुर , नगालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही गोवा महाराष्ट्र सहित 21 मार्च तक आंतरिक तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगना, कर्नाटक, बंगलुरु में गरज चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। 

उत्तर प्रदेश की तो मार्च के महीने में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने वाली है। जिसकी वजह लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने इस सप्ताह यूपी में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि IMD ने, कल से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू कश्मीर, लेह-लद्दाख, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद सहित पर्वतीय क्षेत्र उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

Post a Comment

0 Comments