Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Big News) व्यापार संघ की चेतावनी, प्रशासन द्वारा फड़ एसोसियन की बात नही मानी जाएगी तो पूर्ण बाजार बंद

 


अध्यक्ष व्यापार संघ बागेश्वर कवि जोशी ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर अधिनियम (पथ विक्रेता जीविका संरक्षण और पथ विनियमन)अधिनियम 2014 के तहत किसी भी पथ विक्रेता को 30 दिन पहले नोटिस दिया जाना होगा और उससे पहले उसे कही और पुनः स्थापित किया जाना होगा जबकि बागेश्वर पथ विक्रेता को 3 दिन पहले ही नोटिस दिया गया और फिर आनन फानन में प्रशासन द्वारा दुकानें तोड़ी गई जो की बिल्कुल नियमों के खिलाफ है।

कल प्रशासन द्वारा फड़ एसोसियन की बात नही मानी जाएगी तो उसके बाद व्यापार संघ भी उनके समर्थन में पूर्ण बाजार बंद करने के लिए बाध्य होगा


Post a Comment

0 Comments